: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में छठ व्रतियों ने दिया उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य
सड़क निर्माण कार्य होने की वजह से बस का रूट हुआ परिवर्तन
दूसरी तरफ करमपदा से बंकर तक सड़क का निर्माण कार्य होने की वजह से किरीबुरु से करमपदा होते थोलकोबाद तक जो स्कूल बस जाती थी वह अब कलैता, जुम्बईबुरु होकर थोलकोबाद जा रही है. ऐसी स्थिति में करमपदा स्थित स्कूल में पढ़ने वाले थोलकोबाद, जुम्बईबुरु, धर्नादिरी, चेरवालोर, बालेहातु आदि गांव के बच्चे बस का रूट परिवर्तन होने की वजह से करमपदा स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. उन्हें इस भीषण गर्मी में दर्जनों किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाना व आना पड़ रहा है. दोनों स्थिति में बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dses-hearing-begins-against-15-schools-of-dhanbad-there-is-an-allegation-of-increasing-arbitrary-fees/">धनबादके 15 स्कूलों के खिलाफ डीएसई की सुनवाई शुरू, मनमाना फीस बढ़ाने का है आरोप
दो-चार दिनों में स्कूल बस का परिचालन होगा प्रारंभ
करमपदा वाली बस बंद होने के सवाल पर किरीबुरु खदान के वरिष्ठ प्रबंधक रमेश सिन्हा ने बताया की उक्त बस का टेंडर समाप्त हो गया था. नया टेंडर किया गया है व दो-चार दिनों में करमपदा के लिये स्कूल बस का परिचालन सुचारु रूप से प्रारंभ हो जायेगा. जहां तक थोलकोबाद वाली बस के रूट परिवर्तन की बात है तो सड़क निर्माण कार्य की वजह से बस के जाने हेतु रास्ता नहीं होने की वजह से ऐसा किया गया है. सड़क बनने के बाद पहले की तरह करमपदा होते बस का परिचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dses-hearing-begins-against-15-schools-of-dhanbad-there-is-an-allegation-of-increasing-arbitrary-fees/">धनबादके 15 स्कूलों के खिलाफ डीएसई की सुनवाई शुरू, मनमाना फीस बढ़ाने का है आरोप [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]